Current Affairs Kaise Taiyar Kare : कैसे है दोस्तो, आज हम आपको करंट अफेर्स कैसे तैयार करने चाहिए उसके बारेमे बात करने जा रहे है। Current Affairs सभी स्पर्धात्मक परीक्षाओ मे पूछे जाते है इसलिए उसकी तैयारी करना बहुत ही आवश्यक है। आपोकों Current Affairs कैसे तैयार करने है उसके बारेमे हम बताएँगे। तो चलिए जानते है की आपको कैसे उसे तैयार करना है। 

How to prepare current affairs For UPSC


How to prepare current affairs in Hindi :

सभी Competitive Exams मे Current Affairs को ज्यादा महत्व दिया जाता है। Current Affairs की तैयारी के लिए कोई पुस्तक पढ़ना नही होता है। उसके लिए आपको रोजाना जो घटनाए घटी जाती है उसकी आपको नोट्स बनाकर तैयारी करनी है या फिर आप इंटरनेट की भी मदद ले सकते है उसपर रोजाना आपको Current Affairs के आर्टिकल्स मिल जाएंगे या फिर आप हर महीने Current Affairs का Magazine भी खरीदकर उसकी तैयारी कर सकते है। 

अगर आप खुद ही Current Affairs तैयार करना चाहते है तो हम आपको बताएँगे की आपको कैसे तैयार करने है। तो चलिए अब हम जानते है की आप खुद कैसे Current Affairs तैयार कर सकते है। 


1) पढ़ने का स्त्रोत : 

दोस्तो CurrentAffairs आपको आसान तरीके से कई वेबसाइट्स और कई मेगेजीन मे मिल जाएंगे पर सबसे अच्छा तरीका Current Affairs को तैयार करने का है की आप रोजाना न्यूज़पेपर पढ़ते है उसमे से आप करंट अफेर्स की नोट्स बनाए। महत्वपूर्ण टीवी चेनल्स जिसमे अच्छी जानकारी आती हो वह देखे और उसमे से Current Affairs के मुद्दो को बनाए।  

न्यूज़पेपर पढ़ते समय मुख्य मुद्दो को नोट करे और ऐसे नोट करे की उसे आप आसानी से पढ़कर याद कर सके। आप जो भी नोट्स बनाते है उसे तारीखवार नोट करे। आप टीवी पर DD News, Loksabha TV, Rajyasabha TV चेनल्स पर मुख्य विषयो की चर्चा आप सुन सकते है। रोजाना आपको इस विषय पर ज्यादा से ज्यादा 1 घंटे या फिर डेढ़ घंटे का समय देना है। 

2) करंट अफेर्स कितने महीनो के तैयार करने होते है ?

दोस्तो अगर आप UPSC की तैयारी कर रहे हो या फिर किसी भी राज्य की Civil Services की परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा 1 वर्ष के Current Affairs की तैयारी करनी है। कई Class-3 की परीक्षा के लिए आपको 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा आपको 6 महीने तक के Current Affairs की तैयारी करनी है। 

Current Affairs आपको अपनी परीक्षा के अनुसार तैयार करने होंगे। अगर आप बेंक की परीक्षा की तैयारी करते है तो आपको अर्थशास्त्र, RBI जैसे टोपिक्स के Current Affairs की तैयारी करनी है। 

3) घटनाओ का वर्गिकरण करे ::

घटनाओ का वर्गिकरण मतलब की कोई राजकीय घटना हो, कोई संवैधानिक सुधारा हुआ हो, कोई नया कानून बना हो, किसी न्यायपालिका ने महत्वपूर्ण फेंसला किया हो, सरकारी योजनाए, बजट, विदेशव्यापार जैसे मुद्दो पर ध्यान देकर उसका वर्गिकरण करे। 

कोई भी व्यक्ति जो न्यूज मे ज्यादा आया हो उसकी चर्चे हो रहे हो ऐसी बाटो पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।  भारत के प्रधानमंत्री के दोरों और जो करार हुए हो उसपर ध्यान देना चाहिए। 

4) माहिती पूर्ण तरीके से विश्लेषण करे : 

उसे गोखने की कोशिश न करे। आप जिस भी नोट्स को तैयार किया हो उसपर आपको भार देना है। आप किसी भी योजना और कानून के बारेमे पढ़ रहे हो तो उसको गौर से पढे और अपना विश्लेषण करे और उसके बारेमे सोचे की ऐसा क्यू किया गया होगा और इससे क्या क्या फायदे होंगे। उस योजना से देश को क्या फायदा होगा ऐसा सोचिए और उसके नोट्स बनाए।  

5) क्या पढ़ना चाहिए और क्या नहीं : 

आपको राजकीय विधान, स्थानिक गुनाए जो बने हो, पुलिस घटनाए, कंपनी को लगती बाबत जैसे मुद्दो पर आपको ध्यान नहीं देना है। क्योकि ऐसी घटनाए आपकी परीक्षा मे आने वाली नहीं है। आपकों सिर्फ ऐसे ही मुद्दो को तैयार करना है जो परीक्षाओ मे पूछे जाते है। 

आप अच्छे से Current affairs की तैयारी करते है तो आपको इस विषय को तैयार करने ज्यादा मजा आएगा। लेकिन आप ऐसा सोचते हो की ये रोज कैसे नोट्स बनाउ या फिर न्यूज़पेपर पढ़कर नोट्स बनाऊ तो आपको यह विषय बोरिंग लगेगा। 


सारांश :

ऊपर दी गई जानकारी आपके मोटीवेशन के लिए है। आप अपनी तरह कुछ और नया जोड़कर अपनी तरह Current Affairs की तैयारी कर सकते है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। हम फिर से एक नया अच्छा आर्टिकल आपके लिए लेके आएंगे। अगर आप चाहते है की हम आपके दिए गए टोपिक पर प्रश्न बनाए तो आप कॉमेंट मे अपना प्रश्न लिखे और हम उसपर आर्टिकल बनाएंगे।