कैसे है दोस्तो, आज हम आपको UPSC की परीक्षा के बारेमे कुछ जानकारी देने वाले है जो सभी UPSC के अभ्यर्थी ढूंढते रहते है। दोस्तो आज हम आपको UPSC Age Limit, UPSC Educational Qualification, UPSC Number Of Attempts जैसी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है। आप सभी जानते है की UPSC की परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षाओ मे से एक है। इसलिए इस परीक्षा का बड़ा ही महत्व है। 

UPSC Eligibility Conditions 2021



UPSC Ke Liye Age Limit, Education, Number of Attempts :

दोस्तो तो चलिए अब हम विस्तार से देखते है की यूपीएससी के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए, आपका एज्यूकेशन कितना होना चाहिए और आप कितने प्रयास दे सकते है उसके बारेमे जानते है। 


UPSC Ke Liye Age Limit Kitni Hai :


दोस्तो UPSC की परीक्षा देने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए और महत्तम आपकी उम्र 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर आप 21 वर्ष के नहीं हुए है तो आप यह परीक्षा नहीं दे सकते है। 

- ऊपर दी गई ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी :

 * यदि उम्मीदवार अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का है, तो अधिकतम पाँच साल तक,

 * अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के मामले में अधिकतम तीन साल तक का समय जो ऐसे उम्मीदवारों के लिए लागू आरक्षण का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं,

* रक्षा सेवा कार्मिक के मामले में अधिकतम तीन वर्ष तक,

* बेंचमार्क डिसएबिलिटी (PwBD) श्रेणियों वाले व्यक्तियों के मामले में अधिकतम 10 वर्ष तक का समय,


UPSC Ke Liye Educational Qualification :

दोस्तो UPSC की परीक्षा देने के लिए आपने ग्रेज्युएशन किया होना चाहिए। अगर आप ग्रेज्युएट हो चुके हो तो आप UPSC के लिए आवेदन कर सकते है। आपके जीतने भी प्रयास आपने ग्रेज्युएशन मे किए हो तब भी आप UPSC की परीक्षा दे सकते है। सिर्फ आपकी ग्रेज्युएशन की डिग्री आपके पास होनी चाहिए। 


UPSC Ke Liye Number of attempts : 

परीक्षा में उपस्थित होने वाले प्रत्येक उम्मीदवार जो अन्यथा पात्र हैं, उन्हें सीएसई में छह (6) प्रयासों की अनुमति होगी। हालांकि, प्रयासों की संख्या में छूट SC / ST / OBC और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगी जो अन्यथा पात्र हैं। ऐसे उम्मीदवारों को छूट के अनुसार उपलब्ध प्रयासों की संख्या इस प्रकार है:

* एससी/एसटी के अभ्यर्थी मनचाहे उतने अटेम्प्ट यानि की प्रयास कर सकते है। 

* ओबीसी केटेगरी वाले 9 प्रयास दे सकते है। 

* 09 for GL/EWS/OBC 

* Unlimited for SC/ST


दोस्तो इसी प्रकार से आपकी UPSC की योग्यता होगी। दोस्तो ऊपर दी गई जानकारी UPSC द्वारा जो नोटिफिकेशन आती है ऊस्मे से लि गइ है।