कैसे है दोस्तो, क्या आप भी यह सोच रहे है की Current Affairs के लिए Best Source कौनसा है ? क्या आप भी Competitive Exams की Preparation के लिए Current Affairs की तैयारी कहा से करे वह ढूंढ रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए बोहोत महत्वपूर्ण रहेगा। आज हम आपको best source of current affairs for upsc और best source for current affairs upsc और अन्य Competitive Exams के लिए Current Affairs Source आपको बताने वाले है। तो चलिए अब हम जानते है। 


Read which is the best source for current affairs


Best Source For Current Affairs In Hindi : 

* न्यूज़पेपर :

दोस्तो करंट अफेर्स के लिए बोहोत ही महत्वपूर्ण जो source है वह Daily Newspapers है। जी हा दोस्तो करंट अफेर्स के लिए आप Daily Newspapers पढ़के Current Affairs के Notes तैयार कर सकते है। रोजाना न्यूज पेपर्स पढ़के आप current affairs के महत्व पूर्ण नोट्स प्रिलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षा के लिए बना सकते है। 

रोजाना जो घटनाए घटती है उसमे से प्रिलिम्स के लिए आप oneliner current affairs notes बना सकते है और मेन्स के लिए आप महत्व पूर्ण घटनाए जैसी की स्वच्छता सर्वेक्षण 2020, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, Covid 19 महामारी जैसे IMP Topics की नोट्स बनाकर आप current affairs की तैयारी कर सकते है। यह सब जानकारी रोजाना न्यूज़पेपर मे आती रहती है जो आप रोजाना न्यूज़पेपर पढ़ोगे तब ही पता चलेगा। 

अब आपके मन मे प्रश्न आएगा की हमे कौन कौन से न्यूज़पेपर पढ़ने चाहिए ? तो आपको बता दे की आप The Hindu, Indian Express, Buisness Standard, Dainik Bhaskar आदि न्यूज़पेपर पढ़ सकते हो। 


* Utube & TV Channels : 

दोस्तो यूट्यूब और टीवी पर भी आप current affairs के लिए देख सकते है। आप दोनों पर Rajysabha TV, Loksabha TV, PIB India, DD News जैसी चेनल्स आपको अच्छा सा करंट अफेर्स दे सकती है। दोस्तो यह करंट अफेर्स वह हिन्दी और अङ्ग्रेज़ी दोनों भाषा मे दिखाते है। इसलिए यह सोर्स भी आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण रहेगा।  


* All India Radio : 

ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से भी आप करंट अफेर्स की जानकारी पप्राप्त कर सकते है। ऑल इंडिया रेडियो पर आप देखेंगे तो आपको रोजाना जो घटनाए घटती है उसकी सारी जानकारी मिल जाएगी। आप हिन्दी, अँग्रेजी और गुजराती सभी भाषाओ मे उसे प्राप्त कर सकते है। आप उनके ट्विटर एकाउंट को फॉलो करेंगे तो भी आपको रोजाना जानकारी मिलती रहेगी। आपको Audio के माध्यम से भी रोजाना सबेरे, दोपहर और शाम के सभी Audio Files मिल जाएगी उनकी वेबसाइट पर। 


* Best Magazines :

करंट अफेर्स की बेस्ट मेगेजीन्स के बारेमे देखे तो  Drishti IAS, Economic and Political Weekly, Down to Earth, Yojana Magazine, Kurukshetra, Science Reporter, Frontline, World Focus, Competition Success Review, Civil Services Times, Pratiyogita Darpan, Geography and You, Monthly Preview By PRS यह सभी करंट अफेर्स के लिए बेस्ट मेगेजिन्स है। जो आपको किसी भी स्पर्धात्मक परीक्षा के लिए बोहोत उपयोगी रहेगी।  


* Best Websites :

करंट अफेर्स के लिए बेस्ट वेबसाइट्स देखे तो www.mea.gov.in, www.mha.nic.in, www.lawmin.nic.in, www.rbi.org.in, www.socialjustice.nic.in, www.indiaculture.nic.in, www.gov.in, www.planningcommission.nic.in, www.pib.nic.in, www.nasscom.org, www.arc.gov.in, www.indiagovernance.gov.in, www.ipcc.ch, www.moef.nic.in यह सभी वेबसाइटस बोहोत ही महत्वपूर्ण है जो आपको स्पर्धात्मक परीक्षा के लिए बोहोत उपयोगी बनी रहेगी। 

ऊपर जो वेबसाइट्स दी गई थी वह सारी सरकारी वेबसाइट्स है और Jagran josh, gktoday, business-standard, Indiabix, freshers live, money control, India today, current affairs.ada247, affairs cloud, current Affairs Dunia, next IAS यह सारी भी आपको करंट अफेर्स रोजाना provide करती रहेगी। 

दोस्तो आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमे कॉमेंट बॉक्स मे बता सकते है और एसी ही जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारी यह वेबसाइट की मुलाक़ात लेते रहिए। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप कॉमेंट बॉक्स मे हमे बता सकते है। हम उसपर एक अच्छा सा आर्टिकल लिखेंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।